इस्लामी क्रांति के नेता ने 28 मई 2025 की दोपहर को गृह मंत्री और प्रांतों के गवर्नरों से मुलाक़ात में इस बात पर ज़ोर देते हुए कि प्रांतों का प्रबंधन पूरी तरह गवर्नरों के हाथ में है, कहा कि सेवा के लिए देश का माहौल अनुकूल है और लोगों के बीच जाना चाहिए, उनकी सभाओं में शामिल होना चाहिए, उनकी बातों को, चाहे वे कड़वी ही क्यों न हों, सुनना चाहिए और उन्हें ज़रूरी स्पष्टीकरण देना चाहिए।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने 28 मई 2025 को गृह मंत्री और प्रांतों के गवर्नरों से ख़ेताब में, भ्रष्टाचार से दूर रहते हुए जनसेवा और पदों से विशेष फ़रीज़ों को अदा करने के विषय पर, व्यक्तित्व का निर्माण करने वाली बात की।(1)