पूरे देश से आने वाले कुछ टीचर और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए कुछ लोग आज शनिवार 17 मई को इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में इस्लामे इंक़ीलाब के नेता से मुलाक़ात करेंगे।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने 17 मई 2025 को मुल्क के शिक्षकों से ख़िताब में इस वर्ग के लिए समाज में सम्मान व आदर का माहौल तैयार करने पर बल दिया और कुछ सुझाव पेश किए।(1)