17/11/2022
इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने क़ुम सूबे के शहीदों पर सेमीनार के ज़िम्मेदारों से मुलाक़ात में शहीदों पर सेमीनार की दो ख़ासियतों पर ज़ोर दिया एक तो शहीदों की याद बाक़ी रखना और दूसरे उनके पैग़ाम को सुना जाना।