हुज्जतुल इस्लाम सैयद मुज्तबा हुसैनी इस प्रोग्राम में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का पैग़ाम पढ़ेंगे।

हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन मोहम्मद हुसैन अख़्तरी, हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन सैयद मुज्तबा हुसैनी, हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन मोहसिन क़ुम्मी और हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन सैयद रज़ा तक़वी पर आधारित चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई के प्रितिनिधि के तौर पर शहीद सैयद हसन नसरुल्लाह और शहीद सैयद हाशिम सफ़ीउद्दीन के अंतिम संस्कार के प्रोग्राम में शिरकत के लिए बैरूत पहुंचा है।

इराक़ में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता के प्रतिनिधि और बैरूरत जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन सैयद मुज्तबा हुसैनी, शहीद सैयद हसन नसरुल्लाह और शहीद सैयद हाशिम सफ़ीउद्दीन के अंतिम संस्कार के प्रोग्राम में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का लिखित संदेश पढ़कर सुनाएंगे।

इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का यह लिखित संदेश इस प्रोग्राम के साथ ही वेबसाइट KHAMENEI.IR पर भी जारी किया जाएगा।