इस्लामी इंक़ेलाब के नेता के यह प्रतिनिधि इन जांबाज़ सिपाहियों से बातचीत में उनकी ज़िंदगी की मुश्किलों और हालात से अवगत हुए और इन महान इंसानों के बलिदानों और धैर्य की सराहना की।  

इस्लामी इंक़ेलाब के नेता के प्रतिनिधियों की इन टीमों की अध्यक्षता हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन जनाब क़ुम्मी, हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन जनाब अख़्तरी, हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन जनाब अबू तुराबी फ़र्द, हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन जनाब तक़वी, हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन जनाब मूसवी मोक़द्दम और हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन जनाब क़ाज़ी असकर ने की।  

शहीदों और जंग में भाग लेने वाले सिपाहियों के संस्थान के प्रमुख जनाब सईद औहदी भी सोमवार की सुबह थोपी गयी जंग में अपने अंगों का नज़राना पेश करने वाले कुछ जांबाज़ सिपाहियों के घर पहुंचे और उनसे बातचीत की।  

इसी तरह दूसरे प्रांतों में भी वलीए फ़क़ीह के प्रतिनिधि, उनकी ओर से कुछ जांबाज़ सिपाहियों से मिलने उनके घर पहुंचे।