शहीद करबासी और शहीद अव्वाज़ा का बेटा: मैं महदी हूं, शहीद रज़ा अव्वाज़ा और शहीद मासूमा करबासी का बेटा। अलहम्दुलिल्लाह, अल्लाह का शुक्र है कि उन्होंने हमारी तरबियत और रेज़िस्टेंस तथा विलायत की राह के अलावा किसी और रास्ते की ओर हमारी रहनुमाई नहीं की। वाक़ई वे एक दूसरे से ख़ास उलफ़त रखते थे, यहां तक कि शहादत के वक़्त भी उन दोनों का हाथ एक दूसरे के हाथ में था।

इस्लामी इंक़ेलाब के नेताः हाँ, मैंने सुना।

शहीद करबासी और शहीद अव्वाज़ा के बच्चेः वह बहुत बड़ा लम्हा था। उनकी शहादत के दिन, लेबनान के जौनिया इलाक़े में एक इस्राईली ड्रोन ने उनकी पहचान की और उनका पीछा किया, उनकी गाड़ी पर चार राकेट फ़ायर किए गए जिनमें से दो निशाने पर नहीं लगे, तीसरा राकेट गाड़ी पर लगा। मेरे माँ-बाप ने गाड़ी को हाइवे पर रोका और वे दोनों गाड़ी से बाहर निकल गए, दोनों के हाथ एक दूसरे के हाथ में थे, चौथे राकेट ने उन्हें शहीद कर दिया। अलहम्दुलिल्लाह, "अल्लाह किसी को उसकी क्षमता से ज़्यादा तकलीफ़ नहीं देता" (सूरए बक़रह, आयत-286) अगर हम इस ज़िम्मेदारी और इस इम्तेहान के लायक़ न होते तो निश्चित तौर पर अल्लाह इस तरह हमारा इम्तेहान न लेता।

इस्लामी इंक़ेलाब के नेताः

इंशाअल्लाह, अल्लाह आपकी रक्षा करे। बेहम्दिल्लाह आप में (उसे बर्दाश्त करने की) ताक़त है। अल्लाह जानता था कि आप में उसे बर्दाश्त करने की क़ाबिलियत है इसीलिए उसने आपसे यह इम्तेहान लिया। लेकिन अल्लाह की ओर से मिलने वाला सवाब इन बातों से कहीं बढ़कर है। इंशाअल्लाह, अल्लाह की ओर से मिलने वाला सवाब आप और आपके माँ-बाप के शामिले हाल हो।

शहीद करबासी और शहीद अव्वाज़ा के बच्चेः लेबनान में मुजाहिद और रेज़िस्टेंस मोर्चा वाक़ई आपसे दुआ चाहते हैं, सभी मोमिन और मुसलमानों से दुआ चाहते हैं।

इस्लामी इंक़ेलाब के नेताः हम दुआ करेंगे, हमेशा उनके लिए दुआ करता हूं।

23 अक्तूबर 2024