इस सफ़र में इंक़ेलाब के नेता के प्रतिनिधि के कार्यक्रमों में, स्थानीय अधिकारियों से मुलाक़ात करके दुर्घटना की ताज़ा स्थिति की जानकारी हासिल करना और मृतकों के परिवारों से मुलाक़ात करना, उन्हें तसल्ली देना और उन तक इंक़ेलाब के नेता का सलाम पहुँचाना शामिल है।