पवित्र डिफ़ेंस सप्ताह के पाँचवें दिन, बुधवार 25 सितम्बर की सुबह, पवित्र प्रतिरक्षा और रेज़िस्टेंस के मैदान में सक्रिय रहे हज़ारों लोग और सीनियर सैनिक इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े पहुँचकर रहबरे इंक़ेलाबे इस्लामी आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई से मुलाकात करेंगे।
इस प्रोग्राम में पवित्र डिफ़ेंस के कुछ सीनियर सैनिकों और जेहाद व रेज़िस्टेंस के क्षेत्र में सक्रिय रहे लोगों की शिरकत के साथ ही आठ वर्षीय पवित्र डिफ़ेंस में हिस्सा ले चुके कुछ अन्य लोग भी पूरे देश के सभी प्रांतीय केंद्रों से वीडियो लिंक के माध्यम से शामिल होंगे।
रहबरे इंक़ेलाब का भाषण सुबह 10:15 बजे से KHAMENEI.IR, Leader.ir वेबसाइटों और ईरानी प्रसारण संस्थान के चैनल-1 से सीधे प्रसारित किया जाएगा।