तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में जुमा 6 मुहर्रम की रात से इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की मजलिसों और अज़ादारी का सिलसिला शुरू हो गया जिसमें रहबरे इंक़ेलाब आयतुल्लाह ख़ामेनेई भी शरीक हुए।
मजलिस का आग़ाज़ क़ुरआन की तिलावत से हुआ और मशहूर क़ारी मुजतबा परवेज़ी ने तिलावत की। इसके बाद हुज्जतुल इस्लाम अली अलीज़ादे ने मजलिस पढ़ी।
मजलिस में जनाब सईद हद्दादियान ने नौहा और मरसिया पढ़ा।
तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में आज से शुरू होने वाला मजलिसों का सिलसिला 12 मुहर्रम तक जारी रहेगा।