इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने एक आदेशपत्र जारी करके हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन शैख़ अहमद मुतह्हरी अस्ल को पूर्वी आज़रबाइजान प्रांत में वलीए फ़क़ीह के प्रतिनिधि और तबरेज़ के इमामे जुमा के तौर पर नियुक्त किया है।
उन्होंने इस आदेशपत्र में एक बार फिर हुज्जतुल इस्लाम आले हाशिम के इंतेक़ाल पर अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए उनकी सीरत और सेवा के जज़्बे की सराहना की है।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का आदेशपत्र इस तरह हैः
बिस्मिल्लाह अर्रहमान अर्रहीम
जनाब हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन शैख़ अहमद मुतह्हरी अस्ल (दामत बरकातोहः आपके वजूद की बरकत जारी रहे)
तबरेज़ के नुमायां, अथक मेहनत करने वाले और अवामी इमाम जुमा मरहूम शहीद हुज्जतुल इस्लाम आले हाशिम रहमतुल्लाह अलैह के इंतेक़ाल पर अफ़सोस के साथ जो निःसंदेह आज़रबाइजान के अवाम के लिए एक बड़ा नुक़सान है और मरहूम की अवामी सीरत और सेवा के जज़्बे की सराहना के साथ मैं आपको, जो उन साथियों और सहायकों में से एक थे और बेहम्दिल्लाह अच्छी सोच और अच्छे व्यवहार के लिए पहचाने जाते हैं, इस प्रांत में अपना प्रतिनिधि और तबरेज़ का इमामे जुमा नियुक्त करता हूं।
मुझे उम्मीद है कि तबरेज़ के मोमिन, बहादुर और इंक़ेलाबी अवाम के लिए जुमे की इमामत के मक़ाम उनकी उत्कृष्ठ ख़ुसूसियतों के ठीक अनुकूल होगा और इल्म, पाक नीयत, हमदिली और हक़ बात के बयान को मोमिन और पुरजोश अवामी गिरोहों ख़ास तौर पर नौजवानों के साथ सहयोग का आधार बनाएंगे और धर्मगुरूओं, यूनिवर्सिटी के शिक्षकों, विचारकों और इंक़ेलाबी गिरोहों से निकट संपर्क, पाकीज़ा डिफ़ेस के सिपाहियों और समाज के कमज़ोर लोगों के साथ हमदर्दी को हमेशा मद्देनज़र रखेंगे। अल्लाह से आपकी कामयाबी के लिए दुआ करता हूं।
सैयद अली ख़ामेनेई
10/07/2024