इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने मंगलवार की सुबह देश के उद्योग व उत्पादन के क्षेत्रों में सरगर्म क़रीब 1000 लोगों से मुलाक़ात की। उन्होंने बड़े लक्ष्य को हासिल करने में निजी सेक्टर की प्रभावी क्षमताओं की ओर इशारा करते हुए, काम काज और कारोबार के मैदान में रुकावटों को दूर करने में सरकार के सपोर्ट और प्राइवेट सेक्टर की ओर से ज़िम्मेदारी क़ुबूल किए जाने पर बल दिया और इन्हें मुल्क के हालात को बेहतर बनाने तथा भरपूर तरक़्क़ी की राह समतल करने वाली दो बहुत अहम ज़रूरतें क़रार दिया।
उन्होंने प्रोडक्शन के क्षेत्र में सरगर्म 12 लोगों की बातें सुनने के बाद, उत्पादकों की ओर से पेश की गई मांगों को पूरा करने के लिए सरकार को गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए।
आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने, मुल्क में प्रोडक्शन की क्षमताओं की नुमाइश की ओर इशारा करते हुए, जिसका उन्होंने कल मुआयना किया था, इस नुमाइश को बहुत ज़्यादा प्रेरणादायक बताया और कहा कि हम इस नुमाइश को साइंस व टेक्नॉलोजी के क्षेत्र में मुल्क की ताक़त के एक नमूने के तौर पर पेश कर सकते हैं।
उन्होंने पाबंदियों जैसे रुकावटें पैदा करने वाले कुछ मसलों की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस तरह की रुकावटों के बावजूद, प्राइवेट सेक्टर की कोशिश और कामयाबी लोगों में उम्मीद जगाती है और ये सेक्टर, ईरान को सातवीं पंच वर्षीय योजना में निर्धारित 8 फ़ीसदी विकास तक पहुंचाने की सलाहियत रखता है।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने इनोवेशन को कल की नुमाइश और आज की बैठक की नुमायां ख़ुसूसियत बताते हुए कहा कि इनोवेशन, माहिर ह्यूमन रिसोर्स को दर्शाता है और माहिर ह्यूमन रिसोर्स, एक अज़ीम पूंजी की हैसियत से बड़े मसलों के हल, कठिन राहों को तय करने और ईरान को चोटी पर पहुंचाने की राह में मौजूद एक भरोसेमंद सहारा है।
उन्होंने सरकार और आर्थिक क्षेत्र में सरगर्म लोगों में ज़िम्मेदारी की भावना को, पब्लिक फ़ायनेंस की क्षमता से भरपूर तरीक़े से फ़ायदा उठाने के लिए ज़रूरी बताया और कहा कि सरकार की ज़िम्मेदारी आम तौर पर काम काज की राह में मौजूद रुकावटों को दूर करना और उसके माहौल को बेहतर बनाना है।
उन्होंने कहा कि सरकार की निगरानी, निजी सेक्टर को सपोर्ट की प्रक्रिया में पूरक का काम करती है और इस निगरानी को, जो हस्तक्षेप से अलग चीज़ है, बिलकुल भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने दुनिया की सरकारों की ओर से अपने बड़ी कंपनियों को सपोर्ट को इन कंपनियों की कामयाबी का एक सबब बताया और कहा कि प्राइवेट सेक्टर को सरकार की एक ज़रूरी मदद, एक्सपोर्ट और विदेशी मंडियों का दायरा बढ़ाना है और इस सिलसिले में आर्थिक डिप्लोमेसी को सरकार और प्राइवेट सेक्टर की संयुक्त मेहनत से मज़बूत बनाया जाना चाहिए।
उन्होंने पाबंदियों और दुश्मनों की नुक़सान पहुंचाने वाली हरकतों जैसे बाहरी मसलों की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस तरह की बातें निश्चित तौर पर नुक़सान पहुंचाने वाली हैं और मुल्क के लिए मुश्किलें पैदा करती हैं लेकिन इन्हीं मुश्किलों को अवसर में भी बदला जा सकता है जैसा कि हमारे जवानों ने इस मौक़े से फ़ायदा उठाया और आज हमने फ़ौजी हथियारों या स्पेस के मैदान में और सुरय्या सैटेलाइट लांच करने जैसे ज़बरदस्त वैज्ञानिक कारनामे अंजाम दिए हैं और आज अगर पाबंदियां न होतीं तो हम ये कारनामे अंजाम न दे पाते।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने अपनी स्पीच के आख़िरी भाग में कहा कि निजी सेक्टर में सही प्रबंधन हो और इसका सही तरीक़े से सपोर्ट किया जाए तो ज़बरदस्त गुंजाइश, अथाह संसाधन, माहिर ह्यूमन रिसोर्स और सरकार तथा अवाम के बीच अच्छे संबंध के मद्देनज़र ईरान की भरपूर तरक़्क़ी, हर एक को नज़र आने वाली हक़ीक़त बन जाएगी।