इस्लामी क्रांति के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने सोमवार की सुबह तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में आयोजित इस नुमाइश में देश की प्रोडक्शन क्षमताओं का मुआयना किया।
इस साल की नुमाइश की मुख्य ख़ुसूसियत, नॉलेज बेस्ड कंपनियों और उत्पादन आपूर्ति चेन को सुनिश्चित करने वाले घरेलू उत्पाद को पेश करना था।
इस नुमाइश में ऊर्जा, तेल और पेट्रोकेमिकल उद्योग, ऑटोमोबाइल उद्योग, खदान उद्योग, दूर संचार, इन्फ़ार्मेशन टेक्नॉलोजी और सैटलाइट की तैयारी, खाद्य पदार्थ और कृषि पैदावार, मेडिकल उपकरण, हस्तकला उद्योग, स्पेस, समुद्री, रेलवे और लैंड ट्रांसपोर्ट, हाउसिंग और घरेलू साज़ो-सामान के मैदानों में नॉलेज बेस्ड कंपनियों ने अपने ताज़ा प्रोडक्ट्स को पेश किया था।
आयल एक्सप्लोरिंग उद्योग, पेट्रोकेमिकल उद्योग और केमिकल उद्योग में काम आने वाले साज़ो-सामान की डिज़ाइनिंग और तैयारी में नॉलेज बेस्ड कंपनियों की क्षमता भी इस नुमाइश का एक हिस्सा थी।
बिजली और बिजली के मैदान में सरगर्म नॉलेज बेस्ड कंपनियों ने भी इस नुमाइश में अपने प्रोडक्ट्स और अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।
इसी तरह इस नुमाइश में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों और मोटर साइकिलों, उनके चार्जरों और अधिक माइलेज वाली गाड़ियों के इंजनों को भी पेश किया गया।
बड़ी कंपनियों को नॉलेज बेस्ड बनाने के सिलसिले में तैयार किए जाने वाले प्रोग्रामों और इसी तरह नॉलेज बेस्ड कंपनियों की सरगर्मियों को भी इस नुमाइश में बयान किया गया।
स्टील उद्योग और इस मैदान में नॉलेज बेस्ड कंपनियों की क्षमताओं और इसी तरह तांबे जैसी धातु पर आधारित उद्योगों में इनकी क्षमताओं का प्रदर्शन भी इस नुमाइश का एक हिस्सा था।