ईरानी क़ौम किसी मैदान में कमज़ोर पक्ष की हैसियत से सामने नहीं आएगी। क्योंकि हमारे पास सभी ज़रूरी क्षमताएं मौजूद हैं, हमारे पास तर्क भी है, ताक़त भी है। डिप्लोमैसी के मैदान में भी और फ़ौजी मैदान में भी।
कीवर्ड्ज़