यह मुलाक़ात, मंगलवार को तेहरान में इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में मग़रिब और इशा की नमाज़ के बाद हो रही है। इस मुलाक़ात में कुछ नौजवान और बड़े शायर, इस्लामी इंक़ेलाब के नेता की मौजूदगी में, अपना कलाम पेश करेंगे। इस सभा में कुछ ग़ैर ईरानी फ़ारसी शायर भी मौजूद हैं।

यह मुलाक़ात जारी है और इससे संबंधित विस्तृत ख़बर और फ़ोटो गैलरी जल्द ही पेश होगी।