14/12/2025
हमें प्रचारिक जंग का सामना है। दुश्मन समझ गया है कि इस मुल्क पर सैन्य ताक़त के ज़रिए क़ब्ज़ा करना मुमकिन नहीं है। वह समझ गया है कि अगर किसी तरह का क़ब्ज़ा करना चाहे, तो उसे दिलों को बदलना होगा। उसे दिमाग़ और सोच को बदलना होगा।
ताज़ातरीन