30/01/2025
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई, इस्लामी इंक़ेलाब की कामयाबी की याद में मनाए जाने वाले "दहे फ़ज्र" के मौक़े पर गुरुवार 30 जनवरी 2025 की सुबह को तेहरान के बहिश्ते ज़हरा क़ब्रिस्तान पहुंचे और वहाँ उन्होंने इमाम ख़ुमैनी रहमतुल्लाह अलैह और 28 जून 1981 की घटना और उसी साल 30 अगस्त को प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई आतंकवादी घटना के शहीदों के मज़ार पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि पेश की।
ताज़ातरीन