इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने शनिवार 17 मई 2025 को पूरे मुल्क से आए हज़ारों टीचरों, प्रोफ़ेसरों और शिक्षा विभाद से जुड़े लोगों से मुलाक़ात में कहा कि जनमत में एक अच्छे, दिलकश, जोश से भरपूर और मोहब्बत के लायक़ टीचर की तस्वीर बनाना ज़रूरी है और इसके लिए कला, मीडिया और ज़िम्मेदार विभागों को बड़ी हुनरमंदी से काम लेना चाहिए।