इस्लामी गणराज्य में यह दिखा दिया गया है कि एक मुसलमान और धर्म पर अमल करने वाली महिला, पर्दा करने वाली और इस्लामी हेजाब पर अमल करने वाली महिला सभी मैदानों में दूसरों से ज़्यादा प्रगतिशील अंदाज़ में आगे बढ़ सकती है।
अपनी प्यारी बेटियों से, सभा में मौजूद महिलाओं से कहना चाहता हूं कि जो लोग आपके आस-पास हैं उन्हें ध्यान दिलाइये कि हेजाब को एक धार्मिक, इस्लामी, फ़ातेमी और ज़ैनबी मसला समझें।