इस्लामी गणराज्य ईरान में बोलीविया की राजदूत श्रीमती रोमीना ग्वादलोपे पेरेज़ रामोस ने कहा है कि मेटा की ओर से इमाम ख़ामेनेई के इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पेज बंद किए जाने की अस्ल वजह हक़ीक़त पर आधारित बातें पोस्ट करना और फ़िलिस्तीन के पीड़ित अवाम का नैतिक सपोर्ट है।
मेटा कंपनी की ओर से आयतुल्लाह ख़ामेनेई के इंस्टाग्राम पेज को आतंकवाद और ज़ायोनीवाद के ख़िलाफ़ कंटेंट पोस्ट किए जाने के बाद बंद कर दिया गया। इस घटना पर ईरान में बोलीविया की राजदूत श्रीमती रोमीना पेरेज़ का इंटरव्यू पेश है।