हज़ारों की तादाद में अलग अलग अवामी तबक़ों के लोग बुधवार 11 दिसम्बर को रहबरे इंक़ेलाब आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनेई से मुलाक़ात करेंगे।
इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में होने वाली इस मुलाक़ात में रहबरे इंक़ेलाब इस्लामी इलाक़े में होने वाली हालिया अहम घटनाओं पर स्पीच देंगे।