जनाब मुजतबा अमानी लेबनान में ज़ायोनी शासन के पेजर धमाकों के आतंकवादी कृत्य में घायल हो गए थे, जिसमें उनकी आँख और हाथ में चोट आयी थी। उन्होंने इस मुलाक़ात में अपनी सेहत के बारे में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता को बताया।