ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी के स्पीकर और नवनिर्वाचित सांसद 21 जुलाई को इस्लामी इंक़ेलाब के नेता से मुलाक़ात करेंगे।
12वीं संसद मजलिसे शूराए इस्लामी के स्पीकर और सांसद रविवार 21 जुलाई 2024 की सुबह तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई से मुलाक़ात करेंगे।
यह मुलाक़ात सालाना परंपरा और नई संसद का काम शुरू होने के मौक़े पर हो रही है।