उन्होंने पाकिस्तान से संबंध की अहमियत पर मरहूम राष्ट्रपति जनाब रईसी की ताकीद की ओर इशारा करते हुए कहा कि जनाब रईसी का हालिया पाकिस्तान का दौरा, दोनों मुल्कों के संबंधों में एक नया मोड़ बन सकता है और जनाब मुख़बिर साहब सहयोग और समझौतों के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे।

इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने कहा कि बंधु मुल्कों के बीच दोस्ताना संबंध हमेशा आसानी से आगे नहीं बढ़ते और रुकावटों को दूर करना चाहिए और सहयोग को बढ़ाने के लिए पूरी गंभीरता से काम करना चाहिए। 

इस मुलाक़ात में पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने, कुछ मुद्दत पहले राष्ट्रपति रईसी के पाकिस्तान के दौरे को बहुत फ़ायदेमंद, संबंधों की राह को पहले से ज़्यादा समतल करने वाला और भविष्य का रोडमैप बताया और उम्मीद जतायी कि मुख़्तलिफ़ मैदानों में दोनों मुल्कों के संबंधों को बढ़ावा मिलेगा।