तूफ़ान अलअक़सा ऑप्रेशन के बाद के मामले में अमरीका मुजरिमों के अपराध में पूरी तरह शामिल है। इन अपराधों में अमरीका के हाथ कोहनियों तक मज़लूमों, बच्चों, औरतों, बीमारों के ख़ून में डूबे हुए हैं। अमरीका ही है जो एक अलग अंदाज़ से इसे निर्देशित कर रहा है। ... अगर अमरीका का समर्थन और उसकी हथियारों की मदद न होती, तो भ्रष्ट, जाली व झूठा ज़ायोनी शासन, पहले हफ़्ते में ही ख़त्म हो गया होता, गिर गया होता ।
25/10/2023 और 1/11/2023