‘शूराए निगहबान’ (गार्जियन काउंसिल) के सदस्य फ़क़ीहों और क़ानून विदों ने इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई से मुलाक़ात की।
इस मुलाक़ात में आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने काउंसिल के कामकाज की सराहना की और इस संस्था की क़ानूनी ज़िम्मेदारियों के सिलसिले में कुछ बिंदु बयान किए। उन्होंने कहा कि सबकी ज़िम्मेदारी है कि इसफ़ंद महीने (फ़रवरी-मार्च) में पुर-जोश चुनाव करने की तैयारियां पूरी करें।