नाइजीरिया के इस्लामी आंदोलन के नेता शैख़ ज़कज़की और उनकी फ़ैमिली ने इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई से मुलाक़ात की।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने शनिवार की सुबह तेहरान में नाइजीरिया के इस्लामी आंदोलन के प्रमुख हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन शैख़ इब्राहीम ज़कज़की और उनके घरवालों से मुलाक़ात में, उनके और उनकी फ़ैमिली के संघर्ष की सराहना करते हुए, बड़े पैमाने पर साज़िशों के बावजूद दुनिया में दिन ब दिन इस्लाम की बढ़ती ताक़त को, संघर्ष का नतीजा बताया और मक़बूज़ा फ़िलिस्तीन के हालात, ख़ास तौर पर ग़ज़्ज़ा की स्थिति की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज इस्लाम की ताक़त का एक प्रतीक ये वाक़ए हैं जो फ़िलिस्तीन में हो रहे हैं।
उन्होंने बल दिया कि फ़िलिस्तीन के हालिया दिनों के वाक़ए ख़ास तौर पर बमबारी और औरतों, बच्चों तथा मरदों की शहादत, इंसान के दिल को घायल कर देती है, लेकिन इन वाक़यों का दूसरा रुख़ फ़िलिस्तीन में इस्लाम की अविश्वसनीय ताक़त को प्रदर्शित करता है और अल्लाह के करम से फ़िलिस्तीन में जो यह काम शुरू हुआ है, आगे बढ़ेगा और फ़िलिस्तीनियों की पूरी तरह फ़तह की शक्ल में सामने आएगा।
आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने कहा कि इस्लामी जगत में सभी का फ़रीज़ा है कि फ़िलिस्तीनियों की मदद करें।
उन्होंने ईरान में इस्लामी सिस्टम की स्थापना और सदियों के बाद राजनैतिक इस्लाम के नज़िरए की बुनियाद पर एक शासन के गठन को इस्लाम की ताक़त का एक रुख़ बताया और कहा कि इस्लामी गणराज्य, अपने गठन के वक़्त से लेकर अब तक दिन ब दिन ज़्यादा ताक़तवर होता गया है और भविष्य में और ज़्यादा ताक़तवर होगा।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने कहा कि दुनिया में इस्लामी सरगर्मियां दिन ब दिन फैलती जा रही हैं और आज अफ़्रीक़ा, एशिया, यूरोप, उत्तरी अमरीका सहित दुनिया के मुख़्तलिफ़ क्षेत्रों में इस्लामी सरगर्मियों का दायरा बढ़ रहा है और अल्लाह के करम से इनकी कामयाबियां और ज़्यादा प्रभाव के साथ जारी रहेंगी।
उन्होंने इसी तरह शैख़ ज़कज़की और उनके घरवालों से मुलाक़ात पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि आप अल्लाह की राह में संघर्ष करने वाले मुजाहिद का वास्तविक उदाहरण हैं और हमें उम्मीद है कि आप अपना संघर्ष जारी रख सकेंगे।
इस मुलाक़ात में नाइजीरिया के संघर्षशील धर्मगुरू हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन शैख़ इब्राहीम ज़कज़की और उनकी पत्नी ने भी इस मुलाक़ात पर बेहद ख़ुशी का इज़हार करते हुए, अपने जज़्बात को नाक़ाबिले बयान क़रार दिया और कहा कि हमें उम्मीद है कि आपकी दुआओं और मुसलमानों की कोशिशों व जद्दोजेहद से, इस्लाम दिन ब दिन फैलता जाएगा।