आप लोगों में बहुत से मिंबर पर और बहुत से मिंबर से अलग लोगों की हिदायत व रहनुमाई करते हैं, इन दो महीनों (मोहर्रम और सफ़र) में अपने उपदेश में तेज़ी लाइये, इस्लामी मसलों को बयान कीजिए, लोगों को राजनैतिक मामलों के बारे में जागरुक बनाइये ... कर्बला का विषय राजनैतिक विषयों में सबसे ऊपर है जिसे बाक़ी रहना चाहिए। कर्बला के इस राजनैतिक पहलु के बारे में लोगों में बयान करें … इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के सभी अभियान इस्लामी-राजनैतिक अभियान थे। यह इस्लामी-राजनैतिक अभियान ही था जिसने बनी उमय्या का अंत कर दिया और अगर यह क़दम न उठाया होता तो इस्लाम को दबाया जा चुका था। जिस दिन लोग यह समझने लगें, उन्हें ज़रा भी महसूस हो कि इस्लाम ख़तरे में है, तो उस दिन हम सबका फ़र्ज़ है कि ख़ुद को इस्लाम के लिए क़ुर्बान कर दें।

इमाम ख़ुमैनी

04/12/1983