आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने बुधवार की शाम तुर्कमेनिस्तान की पीपल्ज़ काउंसिल के चेयरमैन क़ुरबान क़ुली बर्दी मोहम्मदोफ़ से मुलाक़ात में ईरान और तुर्कमेनिस्तान को ऐसे पड़ोसी मुल्क क़रार दिया जिनके बीच बहुत सी कल्चरल समानताएं हैं और बल देते हुए कहा कि ये समानताएं, मुख़्तलिफ़ क्षेत्रों ख़ास तौर पर ऊर्जा और ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में पहले से ज़्यादा सहयोग को बढ़ावा देने की अहम बुनियाद बन सकती हैं।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने दोनों मुल्कों के बीच अतरक और जैहून नदियों के क़रीब के इलाक़ों में सैकड़ों मशहूर शख़्सियतों व विद्वानों के परवान चढ़ने के अलावा ईरान में मशहूर तुर्कमेन शायर मख़तूम क़ुली फ़राग़ी के मक़बरे का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस कल्चरल बैकग्राउंड को मामूली नहीं समझना चाहिए।
आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने कल्चरल और धार्मिक मामलों पर तुर्कमेनिस्तान की पीपल्ज़ काउंसिल के चेयरमैन के ख़ास ध्यान और कल्चरम सेंटरों तथा मस्जिदों को बढ़ावा देने की उनकी कोशिशों की क़द्रदानी करते हुए कहा कि व्यापार के क्षेत्र ख़ास तौर पर सड़क, पानी, बिजली और गैस के क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने की बहुत गुंजाइश मौजूद हैं और इन मैदानों में ईरान सहयोग के लिए तैयार है।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने ईरान और तुर्कमेनिस्तान की सरहद के क़रीब से कैस्पियन सी तक हाइवे के निर्माण के लिए ईरानी माहिरों की सेवा हासिल करने की तुर्कमेनिस्तान की पीपल्ज़ काउंसिल के चेयरमैन की इच्छा का हवाला देते हुए कहा कि ईरान के सड़क और शहरी निर्माण के मंत्रालय के पास ऐसा हाइवे निर्माण करने की सलाहियत है और विश्व अर्थव्यवस्था में ज़मीनी और रेलवे नेटवर्क की ख़ास अहमियत के मद्देनज़र हम उत्तर-दक्षिण ट्रांज़िट कोरिडोर पूरा करने का इरादा कर चुके हैं जो तुर्कमेनिस्तान और उसके क़रीबी मुल्कों को ओमान सागर से जोड़ सकता है।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का कहना था कि आपसी संबंधों को बढ़ावा देना दोनों मुल्कों के हित में है। उन्होंने आपसी संबंधो के अच्छे भविष्य की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इस्लामी गणराज्य और तुर्कमेनिस्तान के बीच पहले से ज़्यादा सहयोग का विस्तार, बदलाव के दौर से गुज़र रही दुनिया में दोनों मुल्कों की पोज़ीशन को और ऊपर ले जा सकता है।
इस मुलाक़ात में हित संरक्षक परिषद (Expediency Discernment Council) के अध्यक्ष आयतुल्लाह आमुली लारीजानी भी मौजूद थे।
इस मौक़े पर तुर्कमेनिस्तान की पीपल्ज़ काउंसिल के चेयरमैन क़ुरबान क़ुली बर्दी मोहम्मदोफ़ ने इस्लामी इंक़ेलाब के नेता से मुलाक़ात पर ख़ुशी का इज़हार करते हुए कहा कि पिछले बरसों के दौरान और अपने राष्ट्रपति काल के दौर में ईरान के दौरे में मैं हमेशा आप के विचारों और अनुशंसाओं पर अमल करता रहा और उन अनुशंसाओं की बुनियाद पर बड़े अहम काम अंजाम पाए, इसी तरह इस दौरे में भी तुर्कमेनिस्तान में बड़े प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए आपकी अनुशंसाओं पर अमल करने की कोशिश में हूं।
उन्होंने ईरान के अधिकारियों से अपनी बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि इस बातचीत में आपसी सहयोग ख़ास तौर पर पानी, बिजली और गैस के क्षेत्र में प्रोजेक्टों के निर्माण में ईरानी माहिरों की सेवा हासिल करने के सिलसिले में अच्छे समझौते हुए हैं।