इस मौक़े पर कल्चरल मंत्री, इस्लामी इंक़ेलाब के नेता के साथ थे। इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने अलग अलग स्टालों पर जाकर किताबें देखीं और प्रकाशकों से बात की और नई छपने वाली किताबों के बारे में भी चर्चा की।

आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने इस मौक़े पर राष्ट्रीय मीडिया के रिपोर्टर से संक्षेप में बात की। उन्होंने बुक फ़ेयर को ऐसा अज़ीम जमघट बताया जिसमें इल्म और संस्कृति का आयाम हावी होता है और कहा कि अल्लाह की कृपा से नौजवानों की हिम्मत और अच्छे जज़्बे की ख़ुशख़बरी देने वाली निशानियां नज़र आ रही हैं।

उनका कहना था कि आंकड़े के मुताबिक, बुक फ़ेयर को अवाम ने काफ़ी पसंद किया और बिकने वाली किताबों की तादाद भी ज़्यादा है।

इस्लामी इंक़ेलाब के नेता के मुताबिक़, कुछ प्रतिकूल पहलुओं के बावजूद, मुल्क में किताब के प्रकाशन में इज़ाफ़ा हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रकाशन के संबंध में सबसे बड़ी मुश्किल काग़ज़ का महंगा होना है और कभी कभी काग़ज़ की क्वालिटी ख़राब होती है, फिर भी कल्चरल मंत्री ने बताया कि अच्छे काग़ज़ के प्रोडक्शन की तैयारियां की गयी हैं और हम उम्मीद करते हैं कि इससे काग़ज़ की बढ़ती क़ीमतों में भी कमी आएगी।

इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का कहना था कि अच्छे मीडिया और आर्ट प्रोडक्ट बनाने के लिए किताबों और स्टडी की ज़रूरत है, मैं हमेशा लोगों ख़ास तौर पर नौजवान नस्ल को किताब पढ़ने की सिफ़ारिश करता हूं, मगर आज मैं मीडिया और आर्ट के मैदान में काम करने वालों को किताब पढ़ने की सिफ़ारिश करना चाहता हूं।

आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने ईरान में लिखी जाने वाली किताबों के अनुवाद के बारे में बात करते हुए कहा कि मुल्क के भीतर लिखी जाने वाली किताबों के अनुवाद पर गंभीरता के साथ ध्यान देने की ज़रूरत है, अलबत्ता इसके लिए ऐसे अनुवादकों की सेवा लेनी चाहिए जो भरपूर महारत रखते हों।

इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने अपने इंटरव्यू में बच्चों की किताबों के विषय पर भी ख़ास तौर पर ताकीद की और कहा कि बच्चों के लिए लिखी जाने वाली किताबों में हमारे अपने कल्चर को मद्देनज़र रखा जाना चाहिए और कोशिश इस बात की हो कि हमें ग़ैरों की किताबों की ज़रूरत न पड़े।

इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का कहना था कि वो किताब पढ़ने ख़ास तौर पर पाकीज़ा डिफ़ेन्स और हरमे अहलेबैत की रक्षा करने वाले शहीदों की डायरियां पढ़ने पर काफ़ी वक़्त ख़र्च करते हैं। उन्होंने कहा कि यादों पर आधारित ये किताबें बड़ी क़ीमती हैं और ये नए अंदाज़ से लिखी जाने वाली किताबें हैं जिनके लेखन में औरतें बहुत सरगर्म हैं।