इस्लामी तब्लीग़ इदारे के प्रमुख और इस इदारे के तहत काम करने वाले आर्ट के मैदान के कुछ ‎अधिकारियों ने बुधवार की सुबह आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई से मुलाक़ात की। इस मौक़े पर ‎इस्लामी इन्क़ेलाब के नेता ने दिल में अल्लाह से ख़ौफ़ के साथ नई सोच पर आधारित शानदार ‎पैग़ाम तैयार करने, पेश किए जाने और सामाजिक व सांस्कृतिक ज़रूरतों के मद्देनज़र रखने पर ‎ताकीद की और इसे कल्चरल और तब्लीग़ी मैदान के इदारों की दो अहम ज़िम्मेदारियां बताया। ‎

सुप्रीम लीडर ने इस्लामी प्रचार विभाग की कोशिशों को सराहते हुए क़ुरआन मज़ीद की आयतों के ‎हवाले से, ख़ौफ़े ख़ुदा की व्याख्या की। आयतुल्लाह ख़ामेनेई के मुताबिक़, अल्लाह को मद्देनज़र रखना, ‎उसकी तालीमात पर अमल और अपने अमल की निगरानी ही अल्लाह से ख़ौफ़ का अस्ली अर्थ है ‎जो कल्चर व तब्लीग़ के मैदान में काम करने वालों की कार्यशैली होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कल्चर व तब्लीग़ के मैदान से जुड़ी संस्थाओं और लोगों को हमेशा इस बात की ‎ओर से चौकन्ना रहना चाहिए कि अल्लाह के हुक्म पर अमल किसी भी हालत में रुकना नहीं चाहिए ‎और इस राह में हंगामे, उपहास और आरोपों से नहीं डरना चाहिए। ‎

इस्लामी इन्क़ेलाब के नेता ने कल्चर और तब्लीग़ की सरगर्मियों में सुनने वाले की ज़बान को ‎मद्देनज़र रखने पर बल दिया। उनका कहना था कि एक नौजवान और बच्चे से संपर्क के लिए ‎इस्तेमाल होने वाली ज़बान, एक ग़ाफ़िल, ज़ाहिल और दुश्मन से बात के लिए इस्तेमाल होने वाली ‎ज़बान से अलग होनी चाहिए, बिल्कुल इसी तरह दूसरे मुल्कों में बात करने या प्रचार की ज़बान, ‎इन्क़ेलाबी हल्क़ों सहित मुल्क के भीतर कल्चर व तब्लीग़ का काम करने की ज़बान से अलग होनी ‎चाहिए। ‎

इस्लामी इन्क़ेलाब के सुप्रीम लीडर ने कहा कि मुल्क और विदेश में नई सोच के ख़रीदार बहुत ‎ज़्यादा हैं और आप को नई सोच ईजाद करके, उसे अच्छे सांचे में ढाल कर, अच्छी पैकिंग वाले ‎बेहतरीन प्रोडक्ट्स में तबदील करके ख़रीदारों से भरे इस बाज़ार में पेश करने के लिए सरगर्म हो ‎जाना चाहिए। ‎

आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने इसी तरह लोगों की ख़ुशी व शादाबी की रक्षा को कल्चरल व ‎तब्लीग़ी  विभाग की एक अहम ज़िम्मेदारी क़रार दिया। ‎

उन्होंने इस बात की अहमियत और मुख़्तलिफ़ पहलुओं की व्याख्या में कहा कि अगर लोगों की ‎आर्थिक हालत और ज़िन्दगी बेहतर हो जाए तो उनकी ख़ुशी और शादाबी किसी हद तक मुहैया हो ‎जाएगी लेकिन इसके अलावा भी ख़ुद लोगों के साथ मिल कर मुख़्तलिफ़, अच्छे और उत्साह भरे काम ‎किए जा सकते हैं। ‎

इस्लामी इन्क़ेलाब के नेता ने अपने ख़ेताब के आख़िरी हिस्से में गुटबाज़ी से परहेज़ सहित कई बातों ‎की नतीहत की। उन्होंने कहा कि हमें पूरे मुल्क में एकता और तालमेल की ज़रूरत है और इन्क़ेलाबी ‎हल्क़ों को तो पूरी तरह से वैचारिक झांसों के जाल में फंसने और गुटबाज़ी से दूर रहना चाहिए। ‎

उन्होंने इस्लामी तब्लीग़ इदारे के प्रमुख और इस विभाग के तहत काम करने वाले कला विभाग के ‎कुछ अधिकारियों को दिखावे के कामों के बचने और बिना सही स्टैंड के बेमक़सद प्रोडक्ट्स बनाने ‎की ओर से चौकन्ना रहने की भी नसीहत की।