मुलाक़ात बुधवार २१ सितम्बर २०२२ को इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में स्थानीय वक़्त के मुताबिक़ सुबह साढ़े दस बजे होगी जिसे ईरान के टीवी चैनलों और Khamenei.ir के सोशल मीडिया अकाउंट्स से लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। 

इस मुलाक़ात में ‘मुक़द्दस डिफ़ेन्स’ के ज़माने के कमांडर और मुजाहेदीन इसी तरह शहीदों के घरवाले इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में एकत्रित होंगे जबकि प्रांतों की राजधानियों से भी कुछ कमांडर और बहादुर सिपाही वीडियो कान्फ़्रेन्स के ज़रिए इस प्रोग्राम में शामिल होंगे।