इमाम हुसैन के चेहलुम की मुनासेबत से शनिवार 17 सितम्बर को पूरे ईरान में अज़ादारी की जाएगी। इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में छात्रों की मातमी अंजुमनें अज़ादारी का प्रोग्राम करेंगी। 

इस मौक़े पर हुज्जतुल इस्लाम मसऊद आली मजलिस पढ़ेंगे और शायरे अहलेबैत मीसम मुतीई मरसिया व नौहा पेश करेंगे।