इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का पैग़ाम इस प्रकार है:

बिस्मिल्लाह-अर्रहमान-अर्रहीम

मैं अज़ीम आलिमे दीन हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन अलहाज सैयद हसन मुस्तफ़वी के इंतेक़ाल पर उनके मोहतरम ख़ानदान, उनके शागिर्दों और चाहने वालों की ख़िदमत में संवेदना व्यक्त करता हूं। इल्मी और अवामी ख़िदमत के साथ-साथ तर्क शास्त्र और इस्लामी फ़लसफ़े में रिसर्च और शिक्षण इस इंक़ेलाबी व मुजाहिद आलिमे दीन की सबसे अहम काम थे जिनसे मरहूम के लिए एक शानदार रिकॉर्ड तैयार हुआ। मैं अल्लाह से मरहूम के लिए बड़े अज्र और रहमत व क्षमा की दुआ करता हूं।

सैयद अली ख़ामेनेई

30 अगस्त 2022