इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयातुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने एक संदेश जारी करके आलिमे रब्बानी और आरिफ़े ख़ुदा आयतुल्लाह शैख़ मुहम्मद अली नासेरी के इंतेक़ाल पर शोक जताया है।
इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर का शोक संदेश इस प्रकार है:बिस्मिल्लाह-अर्रहमान-अर्रहीमआलिमे रब्बानी और आरिफ़े ख़ुदा आयतुल्लाह शैख़ मुहम्मद अली नासेरी के निधन पर मैं इस्फ़हान के अवाम, मरहूम के चाहने वालों और उनसे लाभान्वित होने वालों, ख़ास कर उनके मोहतरम बच्चों से संवेदना व्यक्त करता हूं।
इस महान आलिमे दीन और अख़लाक़ के उस्ताद ने नफ़्स की पाकीज़गी और इस्लाम की अख़लाक़ी तालीमात के प्रचार को अपनी बड़ी ज़िम्मेदारी समझा और अपने नूरानी दिल में मौजूद अल्लाह के डर के माध्यम से वो इस संबंध में प्रभावी और दिलों में बैठ जाने वाली तक़रीरें किया करते थे। अल्लाह की रहमत और मर्ज़ी उनके शामिले हाल रहे। मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि वह उनकी सेवाओं को क़ुबूल करे और उन्हें क्षमा प्रदान करे।
सैयद अली ख़ामेनेई
27 अगस्त, 2022