सवालः मर्द और औरत शादी के वक़्त एक आम डॉक्यूमेंट में इस बात पर सहमत होते हैं कि मर्द टीवी और फ़्रिज जैसे सामान उपलब्ध कराएगा, धार्मिक लेहाज़ से इस सामान का मालिक कौन होगा?
जवाबः जो सामान मर्द ख़रीदेगा वो उसका मालिक होगा चाहे वो उसे इस्तेमाल के लिए औरत के हवाले कर दे सिवाय इसके कि यह बात साबित हो जाए कि हेबा (किसी को कोई चीज़ बख़्श देना) सुलह और इसी तरह के किसी दूसरे एग्रीमेंट के ज़रिए उसने अपनी मालेकियत औरत के हवाले कर दी है।