सवाल: जिसने अपने सिर के अगले भाग पर नक़ली बाल लगा रखे हों, क्या उसका ग़ुस्ल और वुज़ू सही नहीं है?

जवाब: अगर नक़ली बाल, विग के रूप में हैं तो ग़ुस्ल और वुज़ू के लिए इसे हटाना ज़रूरी है लेकिन अगर बाल सिर की खाल पर उगाए गए हैं और सिर की खाल तक पानी पहुंचने में रुकावट बन रहे हों और उन्हें हटाना संभव न हो (या इस काम से नुक़सान और बहुत तकलीफ़ हो) तो जबीरा का ग़ुस्ल और वुज़ू करना चाहिए और एहतियात के तौर पर तयम्मुम भी करना चाहिए।