सवालः इंटरनेट पर हाथ की बनी हुई चीज़ों की बिक्री में ग्राहक सिर्फ़ किसी चीज़ की तस्वीर देखता है और ऑर्डर देता है, ख़रीदी गई चीज़ में मामूली कमी पाए जाने की हालत में क्या ये सौदा और इससे होने वाली आमदनी हलाल है?

जवाबः अगर आम लोगों की नज़र में उस चीज़ को ऐब वाली चीज़ न समझा जाए और ये चीज़ सौदे में धोखाधड़ी के दायरे में न आती हो तो इसमें कोई हरज नहीं है।