ज़ीक़ादा के महीने की बरकतें बेपनाह हैं। ज़ीक़ादा पहला "हराम" महीना है (जिसमें जंग शुरू करना ‎हराम है)। इस महीने की ग्यारहवीं तारीख़, फ़रज़ंदे रसूल आठवें इमाम, हज़रत अली इब्ने मूसा ‎अलैहिस्सलाम का जन्म दिन है। इस महीने की 23 तारीख़, इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम की ख़ास ‎ज़ियारत की तारीख़ है, इस महीने की 23 तारीख़, "दह्वुल अर्ज़" (यानी ज़मीन का फ़र्श बिछाए जाने) ‎का दिन है, ज़ीक़ादा के महीने की 15वीं रात भी बड़ी बरकतों वाली रात है और इस रात के ख़ास ‎आमाल हैं। ज़ीक़ादा के महीने में पड़ने वाले इतवार के दिन, तौबा करने और गुनाहों की माफ़ी मांगने ‎के दिन हैं। इन दिनों के ख़ास आमाल हैं। मशहूर आरिफ़ अलहाज मीरज़ा जवाद आक़ा मलेकी ने ‎अपनी किताब "अलमुराक़ेबात" में ये आमाल नक़्ल किए हैं जिनके बारे में पैग़म्बरे अकरम ‎सल्लल्लाहो अलैहे व आलेही व सल्लम ने अपने सहाबियों को संबोधित करते हुए कहा था कि आप ‎में से कौन है जो तौबा करना चाहता है? सभी ने जवाब दिया कि हम तौबा करना चाहते हैं। बज़ाहिर ‎ये ज़ीक़ादा का महीना था। इस रिवायत के मुताबिक़ सरवरे कायनात सल्लल्लाहो अलैहे व आलेही व ‎सल्लम ने कहा कि इस महीने में इतवार को ये नमाज़ पढ़ो। अलमुराक़ेबात में इस नमाज़ की ‎तफ़सील बयान की गई है। कुल मिला कर यह कि ज़ीक़ादा महीने के दिन, जो इन तीन लगातार ‎हराम महीनों में से पहला महीना है, बड़ी बरकतों वाले दिन और रातें हैं, बरकतों से भरे हुए हैं। इनसे ‎भरपूर फ़ायदा उठाने की ज़रूरत है।

इमाम ख़ामेनेई

‎9 सितम्बर 2015‎