इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई के कार्यालय के चांद कमीशन ने ऐलान किया है कि रविवार 1 मई 2022 को ग़ुरूब (सूर्यास्त) के वक़्त शव्वाल महीने का चांद दिखाई नहीं दिया और कल सोमवार 2 मई 2022 बराबर 30 रमज़ान 1443 हिजरी क़मरी है।