सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने योरोप में स्टूडेंट्स की इस्लामी यूनियन की 56वीं बैठक के नाम एक मैसेज जारी किया जिसमें आपने हालिया राजनैतिक व सैन्य हालात की ओर इशारा करते हुए धड़ेबंदी को पहचानने, सही स्डैंट अपनाने और सत्य के मोर्चे के हित में हालात को मोड़ने में रोल निभाने की तैयारी पर ताकीद की।
सुप्रीम लीडर का मैसेज इस तरह हैः
बिस्मिल्लाह-अर्रहमान-अर्रहीम
प्रिय स्टूडेंट्स!
इन दिनों राजनैतिक व सैन्य घटनाएं दुनिया में इतिहास के उस मोड़ के एक भाग को बना रही हैं जिसका अनुमान लगाया गया था। इस चरण में हमारे महान राष्ट्र के स्कॉलर्ज़ व मेधावियों की ख़ास ज़िम्मेदारी है। धड़ेबंदी व लामबंदी की पहचान और सही स्टैंड का चयन, छोटी मुद्दत की ज़िम्मेदारी और सत्य के मोर्चे के हित में हालात को मोड़ने के लिए रोल निभाने की तैयारी, उनकी मिडिल टर्म ज़िम्मेदारी है।
आप प्रिय जवान दोनों ही फ़ील्ड में चमक सकते और इस्लाम के मुबारक नाम वाले सगंठनों की उम्मीदों को पूरा कर सकते हैं।
सबसे ज़्यादा ताक़तवर व हकीम अल्लाह से आपकी दिन ब दिन कामयाबी की कामना करता हूँ।
सैयद अली ख़ामेनेई
11-03-2022