24/02/2025
आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने क़ुरआन के बड़े मुफ़स्सिर और "तस्नीम" नामक तफ़सीर के लेखक आयतुल्लाह जवादी आमुली की सराहना करते हुए, धार्मिक शिक्षा केन्द्र को इस महान धर्मगुरू के 40 साल से ज़्यादा शोध, शिक्षा और तफ़सीर में की गयी कोशिशों का ऋणी बताया। उन्होंने शनिवार 22 फ़रवरी 2025 को "तस्नीम" नामक तफ़सीर की अंतर्राष्ट्रीय कान्फ़्रेंस के आयोजकों से मुलाक़ात में यह बात कही।
ताज़ातरीन