02/08/2024
रहबरे इंक़ेलाब आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने 21 जुलाई 2024 को बारहवीं संसद के स्पीकर और सांसदों से ख़ेताब में क़ानून साज़ी, संसद की ज़िम्मेदारियों, कार्यपालिका के साथ सार्थक सहयोग और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों के सिलसिले में संजीदा भूमिका अदा करने जैसे बिंदुओं पर ताकीद की। (1)