मैं पूरे मुल्क के सभी लोगों पर ज़ोर देता हूं कि शादी को आसान बनाइये। कुछ लोग हैं जो शादी को मुश्किल बना देते हैं। मेहर की भारी रक़म और जहेज़ की लंबी चौड़ी लिस्ट, शादी को मुश्किल बना देती है। लड़कों के घरवाले ज़्यादा जहेज़ की अपेक्षा रखते हैं और लड़कियों के घरवाले एक दूसरे की देखा देखी (दूसरे से आगे निकलने के लिए) जहेज़, (बारात के शानदार) स्वागत, निकाह और विदाई को ज़्यादा ख़र्चीला बना देते हैं!! क्यों? आप जानते हैं कि इसका असर क्या होता है? इसका असर यह होता है कि लड़कियां और लड़के बिना शादी के (कुंवारे) घर में पड़े रहते हैं और कोई शादी की हिम्मत नहीं करता। इमाम ख़ामेनेई 23/11/1994
कीवर्ड्ज़