लड़का और लड़की, दुल्हन और दूल्हा आपस में मोहब्बत के रिश्ते को मज़बूत करें क्योंकि मोहब्बत वह बंधन है जो उनको एक दूसरे के साथ बांधे रखता है, दोनों को एक दूसरे से जोड़े रखता है और उन्हें जुदा होने से बचाता है, मोहब्बत बहुत अच्छी चीज़ है। मोहब्बत होगी तो वफ़ादारी भी होगी, बेवफ़ाई, ख़ुदग़र्ज़ी और बेवफ़ाई उनके बीच नहीं होगी। मोहब्बत होगी तो माहौल में मिठास होगी। माहौल ख़ुशगवार, सहन करने और फ़ायदा उठाने के लायक़ हो जाएगा। इमाम ख़ामेनेई 15/12/1997
कीवर्ड्ज़