ज़्यादातर फ़ैमिली के बिखरने की वजह एक दूसरे का ख़याल न रखना है। शौहर को बीवी का ख़याल रखना नहीं आता, बीवी समझदारी नहीं दिखा पाती। वह हद से ज़्यादा सख़्ती और ग़ुस्से से काम लेता है, ये बेसब्री दिखाती है। हर बात पर एतेराज़ व विरोध होता है। अगर कभी कोई ग़लती हो गयी तो वो फ़ौरन ग़ुस्से में न आए, यह नाफ़रमानी न करे। एक दूसरे से संबंध बनाए रखें तो कोई भी घर बिखरेगा नहीं और फ़ैमिली सुरक्षित रहेगी।
इमाम ख़ामेनेई
8/02/1997