इराक़ की राजधानी बग़दाद में अंतर्राष्ट्रीय बुक फ़ेयर में फ़िलिस्तीन के मसले के बारे में इमाम ख़ामेनेई के नज़रिए पर आधारित किताब "फ़िलिस्तीन में रेफ़रेन्डम" के रिलीज़ हुयी। इसी तरह इस बुक फ़ेयर में "फ़िलिस्तीन, इंसानियत की अंतरआत्मा में" शीर्षक के तहत एक संगोष्ठी भी हुयी।