पिछली कूटनयिक कोशिशें नाकाम रहीं। दुनिया में हुकूमत करने का सबसे स्वीकार्य तरीक़ा, रेफ़रेन्डम है। फ़िलिस्तीन के मूल निवासियों की राय, बेहतरीन हल है। मनहूस ज़ायोनी शासन ने अपना आग़ाज़ अपराध से किया और इस वक़्त भी उसकी ज़िंदगी अपराध के साथ जारी है।
कीवर्ड्ज़