इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने मेहरबान इमाम, इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम के शहादत दिवस पर रविवार 24 अगस्त 2025 की सुबह तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में मजलिस में शिरकत की और इस मजलिस में समाज के विभिन्न वर्गों के बड़ी तादाद में आए लोगों से मुलाक़ात में, आठवें इमाम की शहादत पर सांत्वना पेश की और उन्हें ईरानियों के लिए नेमतों का स्रोत बताया।