औरत को परिवार के गठन के बुनियादी तत्व के तौर पर देखिए कि अगरचे मर्द और औरत दोनों से गठित होता है और दोनों ही परिवार के गठन और उसकी रक्षा में प्रभावी हैं लेकिन परिवार के लिए सुकून व चैन और वह आराम व इत्मेनान जो घर के माहौल में मिलता है, औरत की बर्कत और उसके ज़नाना स्वभाव की देन है।
इमाम ख़ामेनेई
16/12/1992