इमाम हसन मुज्तबा अलैहिस्सलाम के शुभ जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर फ़ारसी भाषा के कुछ शायरों, साहित्यकारों और उस्तादों ने शनिवार 15 मार्च 2025 की रात को तेहरान के इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई से मुलाक़ात की। इससे पहले मग़रिब और इशा की नमाज़ इस्लामी इंक़ेलाब के नेता की इमामत में पढ़ी गयी।